Russia में हुआ दर्दनाक हादसा : नदी में डूबने से 4 भारतीय छात्रों की मौत

Deepak Meena
Published on:

सेंट पीटर्सबर्ग: रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के पास बहने वाली वोल्खोव नदी में एक दुखद हादसा सामने आया है। 4 भारतीय मेडिकल छात्र इस नदी में डूब गए, जिनमें से एक छात्रा को बचा लिया गया। यह हादसा 6 जून, 2024 को हुआ जब ये छात्र नदी में नौका विहार का आनंद ले रहे थे। तेज बहाव के कारण उनकी नाव पलट गई और सभी छात्र नदी में गिर गए।

महाराष्ट्र के रहने वाले थे छात्र:

मृतक छात्रों की पहचान हर्षल अनंतराव देसाले, जीशान अशपाक पिंजरी, जिया फिरोज पिंजरी और मलिक गुलाम गौस मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है। ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले थे और वेलिकी नोवगोरोद शहर में यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इन छात्रों ने अपनी एक महिला सहपाठी को डूबने से बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वे खुद ही नदी के तेज बहाव में बह गए। जहां यह हादसा हुआ, वहां मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान निशा भूपेश सोनवणे नामक छात्रा को बचा लिया गया, लेकिन बाकी चारों छात्रों को बचाया नहीं जा सका।

वहीं भारतीय दूतावास इस हादसे की जांच में रूसी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। मृतक छात्रों के शवों को भारत लाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। खबर मिलते ही मृतक छात्रों के परिवारों और दोस्तों के बीच गम का माहौल पैदा हो गया है।