जबलपुर में आज से लगेगा टोटल लॉकडाउन, इन क्षेत्रों में होगी छुट

Mohit
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बढ़ते मामलोें को देखते हुए कई इलाकों में दोबारा लाॅकडाउन लगना शुरु हो चुका है। वहीं अब जबलपुर में भी लाॅकडाउन का ऐलान हो चुका है। यहां शाम 7 बजे लॉकडाउन शुरू हो जाएगा जो 27 जुलाई की सुबह 5 बजे खत्म होगा। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में राय मशवरा कर यह फैसला लिया गया है। कलेक्टर  ने बताया कि लॉक डाउन  के दौरान  अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां बंद रहेंगी।

लॉकडाउन में  आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी दूध ,दवाई ,पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी खुली रहेंगी। इसके अलावा फल, सब्जी, जनरल स्टोर बंद रहेंगे। निजी दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर पाबंदी रहेगी ।  इस दौरान  सिर्फ इमरजेंसी होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकल सकेंगे । इसके अलावा लॉक डाउन   के दौरान शहर में शादी का आयोजन होगा तो निर्धारित 20 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति होगी ।