Astronomical Event: आज यानी गुरुवार को भारत के कुछ शहरों में उल्का पिंडों की बौछार देखने को मिल सकती है. वैज्ञानिकों ने बताया कि, 29 अप्रैल तक उल्का पिंडों की बारिश लगातार हो सकती है. वहीं, करीब 10 से 15 उल्का पिंड धरती पर गिर सकते हैं. लेकिन आज रात को उल्का पिंडो की बारिश अपने चरम पर होगी.
यह भी पढ़े – सामने आया Lock UPP शो के विनर का नाम, इस कंटेस्टेंट ने किया खुलासा
खगोल वैज्ञानिकों ने बताया कि, लिरिड उल्का पिंडों की बारिश आज रात आसमान में चरम पर होगी। लिरिड धूमकेतु, थैचर का मलबा है, जो इस समय ग्रह से 1,60,00,00,000 किलोमीटर की दूरी पर यात्रा कर रहा है. हालांकि इस दौरान चंद्रमा अपनी चमक के कारण इस खगोलीय घटना को फीका कर सकता है क्योंकि चंद्रमा की उच्च चमक के कारण कई उल्का पिंडों की चमक की दृश्यता में 25-50 प्रतिशत तक की कमी हो सकती है.
यह भी पढ़े – किराए के घर में रहेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी! इतना है अपार्टमेंट का RENT
नासा के मुताबिक, बीते 2,700 सालों से उल्का पिंड की बारिश देखी जा रही है. यह तेज और चमकीले उल्काओं के लिए जाने जाते हैं. उल्का पिंडों की बारिश प्यूरी भारत में और देश के सभी शहरों में देखी जाएगी. वैज्ञानिकों के अनुसार, अधिकारी दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में उल्का की बारिश करीब 8:31 बजे चरम पर होगी.










