कल सुप्रीम कोर्ट पीएम मोदी के चुनाव के खिलाफ तेजबहादुर की याचिका पर देगी फैसला, जाने मामला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 23, 2020

नई दिल्ली। मंगलवार को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन के खिलाफ बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट को फैसला सुनाएगा। बता दे कि, इस मामले में 17 नवंबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीजेआई एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच कल याचिका पर फैसला सुनाएगी।

वही, तेज बहादुर ने याचिका में आरोप लगाया है कि, प्रधानमंत्री के दबाव में गलत तरीके से चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द किया। यादव को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था। बता दे कि, इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तेज बहादुर की याचिका खारिज कर दी थी, साथ ही कहा था, कि तेज बहादुर न तो वाराणसी के मतदाता हैं और न ही प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ उम्मीदवार थे। इसलिए उनकी तरफ से याचिका दाखिल करने का कोई औचित्य नहीं है। साथ ही हाई कोर्ट के इस फैसले को तेज बहादुर ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।