कल से 60 रुपये किलो बिकेंगे Delhi-NCR में टमाटर, जानें किन इलाकों में लगेंगे स्टॉल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 28, 2024

अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो यह खबर काम की है। अब महंगाई से यहां रहने वाले लोगों को राहत देने के लिए खास फैसला एनसीसीएफ ने लिया है। आपकी जेब पर जिसके बाद कम असर पड़ेगा। अब लोगों को सस्ते दामों में खास चीज मिलने वाली है।

लोगों को कई इलाकों में 29 जुलाई से महंगाई से राहत मिलने वाली है। सस्ते दामों पर टमाटर उपलब्ध करवाने का फैसला भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने लिया है। जहां कई इलाकों में 120 रुपये प्रति किलो तक टमाटर के दाम पहुंचे हुए हैं। वहीं, अब एनसीसीएफ सिर्फ 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर उपलब्ध करवाएगा।

राजधानी और साथ लगते एनसीआर में टमाटर बेचने के लिए कई जगह विशेष स्टॉल लगाए जायेंगे। आपको बता दें की दिल्ली में कृषि भवन, लोधी कॉलोनी, CGO कॉम्प्लेक्स, संसद मार्ग, INA मार्केट, हौज खास, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, मोती नगर और द्वारका में विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं, नोएडा के सेक्टर 76 और गुरुग्राम में भी आधे दामों में टमाटर मिलेगा।