Tokyo Olympics: मैरीकॉम ने जीत से किया आगाज, हॉकी में ऑस्ट्रेलिया से हारी इंडिया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 25, 2021

नई दिल्ली। जापान के टोक्यो शहर में चल रहे ओलंपिक का आज तीसरा दिन है। वही तीसरे दिन की शुरुआत भी भारत के लिए काफी ख़ास रही तीसरे दिन की शुरुआत में भी जीत का आगाज हुआ। वहीं दूसरे दिन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने से भारत बेहद उत्साहित है। जिसके चलते अब दिग्गज भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने अपने ओलंपिक अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। आपको बता दें कि, रविवार को 51 किलो फ्लाइवेट कैटेगरी के राउंड-32 के मुकाबले में उन्होंने अपने से 15 साल जूनियर डोमिनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को 4-1 से शिकस्त दी। जिसके बाद अब मैरीकॉम का अगला मुकाबला 29 जुलाई को होगा। इस दौरान वह कोलंबिया की तीसरी वरीयता प्राप्त इंग्रिट वालेंसिया से भिड़ेंगी, जो 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता हैं।

वहीं दूसरी ओर रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक के पूल ए मुकाबले में 7-1 से हरा दिया। बता दें कि, भारत ने ओलंपिक के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था लेकिन इस मुकाबले में उसने बेहद निराश किया। जिसके चलते भारत को एकतरफा मुकाबले में पराजय झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लैक ग्रोवर्स ने दो गोल किए, जबकि टिम ब्रांड, जोशुआ बेल्ट्ज, फ्लाइन एंड्रयू ओगिलवी, जेरेमी थॉमस हेवार्ड और डेनलियन जेम्स बिएले ने एक-एक गोल किया। लेकिन भारत की तरफ से एकमात्र गोल दिलप्रीत सिंह ने किया। भारत की यह हार काफी निराशाजनक है।