शेयर बाजार में आज का दिन, ले आया बड़ी खुशखबरी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 9, 2021

आज निवेशकों के लिए अच्छी खबर आई हैं क्योकिं आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स करीब 157.45 अंक की तेजी के साथ 58807.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ। जबकि अगर निफ्टी की बात की जाए तो, 47.00 अंक की तेजी के साथ 17516.80 अंक के स्तर पर आज के बाजार की क्लोजिंग हुईं।

इसके अलावा भी आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) में कुल 3,398 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,124 शेयर तेजी के साथ जबकि 1,157 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 117 कंपनिया ऐसी थी जिनके शेयरों के दाम में कोई अंतर नहींदेखा गया। वहीं आज 232 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं। इसके अलावा 18 स्टॉक ऐसे थे जो अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। और आपको ये भी बता दे कि आज 449 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 143 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ हैं रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे की कमजोरी के साथ 75.52 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।