MP

आज बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा और अंतिम दिन, PM बोले- विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 18, 2024

आज, रविवार (18 फरवरी) को बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा और अंतिम दिन है। इस दौरान राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में उपस्थित और देश के कोने-कोने से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन चौबीसों घंटे देश की सेवा के लिए कुछ ना कुछ करता ही रहता है। अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नई उमंग, नए उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने के हैं।

पीएम मोदी आचार्य श्री 108 पूज्य विद्यासागरजी महाराज को याद करते हुए भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा कि आज मैं देशवासियों की तरफ से संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 पूज्य विद्यासागरजी महाराज को आदरपूर्वक नमन करते हुए श्रद्धांजलि देता हूं। उनके समाधिस्थ होने की सूचना मिलने के बाद अनुयायी और हम सभी शोक में हैं। मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है। बरसों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से अनेक बार उनसे मिलने का अवसर मिला। कुछ दिन पहले मैंने प्रवास कार्यक्रम को बदलकर सुबह सुबह उनके पास पहुंचा। तब पता नहीं था कि मैं दोबारा उनसे नहीं मिलूंगा।

आज बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा और अंतिम दिन, PM बोले- विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे

पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल की उपलब्धियां बताई। इसके साथ उन्होंने विपक्ष पर भी सवाल उठाए, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और 2024 लोकसभा चुनाव पर बात की। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपनी सरकार रहते जमीन से आसमान और समंदर तक घोटाले किए। शाह ने I.N.D.I.A. अलायंस पर तंज कस्ते हुए कहा- विपक्षी दलों का ये गठजोड़ सिर्फ 7 पारिवारिक पार्टियों का गठबंधन है। उसे सिर्फ अपने परिवार की चिंता है।