उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले PM मोदी, कहा- विदेश जानें के बजाय देश में करें शादी, चलाए ‘Wed In India’ मूवमेंट

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 8, 2023

उत्तराखंड में 8 दिसंबर यानी आज से दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो चूका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें शामिल होने के लिये देहरादून पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। दो दिनों तक चलेने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सरकार ने ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश का रखा है लक्ष्य। उद्योग,पर्यटन, एवियशन, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश का है लक्ष्य देश-विदेश के निवेदक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में लेंगे हिस्सा।

उत्तराखंड उन राज्यों में से एक है, जहां नेचर और हेरिटेज के कई उदारहण है। भारत सरकार संपूर्ण देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार करने की कोशिश में है। भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाएगा। इसीलिए सरकार ने देहरादून में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की अधारशिला रखी। गौतम अडानी, नवीन जिंदल समेत कॉर्पोरेट जगत के तमाम दिग्गज इस समिट में शामिल हुए। 15 देशों के राजदूत भी उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हुए।

PM मोदी ने इस दौरान कहा कि, देश के लिए, यहां की कंपनियों के लिए, भारत विवेचकों के लिए यह मैं समझता हूं अभूतपूर्व समय भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहा है और मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरी तीसरी टाइम में देश दुनिया में पहले तीन नंबर में शामिल होकर रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि, सामर्थ्य से भरी ये देवभूमि निश्चित रूप से आपके लिए बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है। आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है।

उन्होंने यह भी कहा की, हमारे देश में ऐसा माना जाता है कि भगवान सबकी जोड़ी बनाता है, फिर वो जोड़ियां अपनी (दांपत्य जीवन की) नई यात्रा शुरू करने के लिए विदेश क्यों जाती हैं। ‘Make In India ‘की तरह एक मूवमेंट चलना चाहिए ‘Wed in India’, शादी हिंदुस्तान में करो। मैं तो चाहूंगा, आने वाले पांच साल में हम अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन शादी उत्तराखंड में करे।