महाराष्ट्र: भिवंडी में गिरी तीन मंजिला इमारत, 8 की मौत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 21, 2020
Bhiwandi

 

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी शहर से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां रविवार देर रात एक तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इमारत में रहने वाले काफी लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार साल 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा देर रात ढह गया।

बताया जा रहा है कि गिरने वाले इस तीन मंजिला मकान के हिस्से के 21 फ्लैट में काफी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक रात 3 बजकर 20 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में कोहराम मच गया। फिलहाल स्थानीय नागरिक और मनपा की टीम राहत और बचाव का काम कर रहे हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक इमारत के मलबे से अब तक 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि राहत कार्य के दौरान 5 जीवित लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया है। अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले महीने इसी तरह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई थी। महाड शहर में तारिक गार्डन नाम की पांच मंजिला इमारत गिरने से तकरीबन 50 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की गई थी। तालाब किनारे बनी वो इमारत महज दस साल पुरानी थी।