दर्शना जैन को दिया गया इस वर्ष का अहिल्या शक्ति सम्मान

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 30, 2021

अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम में प्रतिवर्ष अहिल्या शक्ति सम्मान दिया जाता है इस वर्ष यह पुरस्कार खंडवा की दर्शना जैन को दिया गया जो शारीरिक रूप से सक्षम नहीं होने के बावजूद सैकड़ों लघु कथाएं तथा कहानियां लिख चुकी है उन की लघु कथाएं देश भर के अखबारों में छप चुकी हैं उन्हें कई संस्थाओं से पुरस्कार मिल चुके हैं पुरस्कार ग्रहण करने के लिए दर्शना के परिवार के सदस्य भी मंच पर मौजूद थे दर्शना ने कहा कि इस पुरस्कार का श्रेय मेरे परिवार को जाता है ।

ALSO READ: महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए समय को चुराना पड़ता है: प्रसिद्ध लेखिका आभा बोधिसत्व

इसी तरह भारत कुमार नाहर स्मृति सम्मान अवि शर्मा बहूआयामी व्यक्तित्व को दिया गया ₹5000 की राशि के साथ अंजना सोलंकी को भी यह पुरस्कार दिया गया मेडिकल की परीक्षा में 16 साल की आयु में सफलता प्राप्त की उन्हें यह पुरस्कार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन तथा संयुक्त कलेक्टर सपना शिवाले सोलंकी द्वारा दिया गया । प्रथमेश सिन्हा पुणे को भी यह पुरस्कार दिया गया जो नेत्रहीन होते हुए भी दुनिया को अपनी नजर से देखते हैं ।