मसाले में मिलाया जा रहा था गधे की लीद और तेजाब, पुलिस ने मारी रेड

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 16, 2020

उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक मिलावट खोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहाँ पर मंगलवार को जब पुलिस ने एक मसाले फैक्ट्री में छापेमारी किया तो बहुत ही हैरान करने वाला किस्सा सामने आया। जिसमें पता चला कि यहाँ पर बन रहे मसाले तैयार करने के लिए गधे की लीद, सूखी घास, नकली रंग और तेजाब की मदद ली जा रही है। पुलिस ने यहाँ पर बड़ी मात्रा में मसाले को जब्त कर दिया है और जांच के लिए लैब भेज दिया है।

प्रारंभिक जांच पुलिस ने इस फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई चालू है। पुलिस ने अपने जारी बयान में बताया कि हमने फैक्ट्री से 300 किलो फर्जी मसाले जब किये है। जिसके नमूने आगे जांच के लिए भेज दिए है।

आपको बता दे कि यह फैक्ट्री हाथरस के नवीपुर इलाके में स्थित है। पुलिस को लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर, हल्दी समेत कई अन्य मसाले मिले, रिपोर्ट के अनुसार फैक्ट्री के मालिक अनूप वर्षाने को गिरफ्तार कर लिया गया और फैक्ट्री सील कर दी गई है।