कुछ ऐसे तैयार हुई है बाबा रामदेव की कोरोनिल दवा, वायरस को देगी मात

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए बड़े से बड़े देशों ने कई कोशिशें की, ऐसे में भारत ने अपने नाम आज एक और सफलता दर्ज करवा ली है। जी हां आज योग गुरु बाबा रामदेव ने हरिद्वार में कोरोना वायरस की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल लॉन्च की। यह दवा बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने बनाई है। बाबा रामदेव के अनुसार इस दवा को 95 लोगों पर टेस्ट किया गया है।

इस दवा के असर से सिर्फ तीन दिन के भीतर 69 फीसदी कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए जबकि 7 दिन में 100 फीसदी मरीज रिकवर हुए है। वहीं दवा के क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। इस दवा के बारे में बात करें तो बाबा रामदेव ने इसके बारे में बताया है कि इस आयुर्वेदिक दवा को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें मुलैठी गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि समेत और भी औषधी का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिलोए में पाने जाने वाले टिनोस्पोराइड और अश्वगंधा में पाए जाने वाले एंटी बैक्टीरियल तत्व और श्वासरि के रस के प्रयोग से इस दवा का निर्माण हुआ है। इस दवा में मौजूद श्वासरि श्वसन तंत्र में होने वाली दिक्कतों को दूर करती है। जबकि कोरोनिल बॉडी के इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के साथ-साथ डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय समस्या, नर्वस सिस्टम और मानसिक तनाव को दूर करने में मददगार है। इसमें मौजूद गिलोय का तत्व बुखार की समस्या से निजात दिलाता है।