MP

आज की शाम, दो बड़े इवेंट के नाम, आज फिर न्यूयार्क में लहराएगा तिरंगा

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 9, 2024

आज सन्डे है और आज की शाम बहुत ही व्यस्त रहेगी, क्योंकि शाम 6 बजे से रात 11बजे के बीच देश के दो बड़े इवेंट होने जा रहे है, जिन पर पुरे देश की नजर टिकी हुई है। शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ विधि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के सहयोगी दलों के समर्थन से तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर अपनी तीसरी पारी का आगाज करेंगे। वही अमेरिका के न्यूयॉर्क मे रात 8 ( अपने समय अनुसार ) भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारत 7 में से 6 मुकाबले पाकिस्तान को हरा चुकी है। आज फिर न्यूयॉर्क में जीत के साथ भारत का तिरंगा फिर लहराएगा। इस प्रकार लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार का हिस्सा होने के प्रबल दावेदार हैं।
आज का दिन सुपर संडे ब्लॉक बस्टर रहेगा।

मोदी जी के लिए संध्या की शपथ दोनों बार लाभदायक रही

आज की शाम, दो बड़े इवेंट के नाम, आज फिर न्यूयार्क में लहराएगा तिरंगा

▪️शाम को सवा 7 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
▪️खास बात है कि 2014 में पहली बार पीएम मोदी ने शाम को 6 बजे के बाद ही पीएम पद की शपथ ली थी।
▪️ 2019 में दूसरी बार भी मोदीजी ने शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी।
▪️ शपथ विधि समारोह के बाद मोदीजी तीसरी पारी की शुरुआत हो जाएगी।
▪️ संध्या का समय शुभ और बरकत का रहता है। मोदीजी ने दोनों बार शाम को शपथ लेकर बिना किसी विवाद के सफलता के साथ पूरा कार्यकाल गुजारा।

भारत – पाक का हाईवोल्टेज मैच

▪️भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में यह 8 वीं भिड़ंत होने वाली है।
▪️इससे पहले दोनों दर्श के बीच कुल 7 मैच हुए हैं जिसमें 6 मैच में भारत को जीत मिली है तो वहीं, एक मैच पाकिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है।
▪️ एक मैच टाई रहा था जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था।
▪️ रिकार्ड के अनुसार भारत के सामने पाकिस्तान ने हमेशा घुटने टेके है।
▪️ आज होने वाले मैच में भी पाकिस्तान यही हाल होगा।