बीजेपी प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी, कोयंबटूर से अन्नामलाई सहित 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 21, 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, इस सूची में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल किया है। सूची में मुख्य रूप से साउथ के उम्मीदवारों के नाम शामिल किया गया है। जिसमें तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल टी सौंदर्यराजन को चेन्नई साउथ से उतारा है।

पार्टी ने सभी 9 नाम तमिलनाडु के लिए जारी किए हैं जो इस प्रकार हैं-

1- चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
2- चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
3- वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
4- कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
5- नीलगिरी- एल मुरुगन
6- कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
7- पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
8- थोथुक्कुड़ी- नैनर नागेंद्रन
9- कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्णन