OBC Reservation पर देश के ये दिग्गज वकील कोर्ट में रखेंगे सरकार का पक्ष, दिल्ली में सीएम कर रहे चर्चा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: August 23, 2021
MP News

ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान वो वरिष्ठ वकीलों के साथ मंथन करेंगे। ये मंथन ओबीसी को 27% आरक्षण देने के लिए कोर्ट में चल रही कानूनी लड़ाई के तमाम पहलुओं को लेकर होगा।

दरअसल, हाई कोर्ट में इस मामले को लेकर सितंबर में आरक्षण संबंधी सुनवाई होनी है। ऐसे में देश के बड़े वकीलों को अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट में खड़ा करेगी। वहीं सीएम दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, वरिष्ठ वकील एम नटराज और रविशंकर प्रसाद से चर्चा करेंगे। साथ ही इस बैठक में प्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव और वकीलों का पैनल भी उपस्थित रहेगा।

जानकारी के मुताबिक, ओबीसी आरक्षण को देखते हुए कुछ दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। ऐसे में उसमें ओबीसी वर्ग के सभी मंत्री और विधायकों को बुलाया गया था। इसके अलावा बैठक के बारे में जानकारी देते हुए तब नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया था कि सरकार ने तय किया है कि कोर्ट में ओबीसी को 27% आरक्षण देने के मुद्दे पर चल रही सुनवाई में सरकार की ओर से देश के बड़े वकीलों को खड़ा किया जाएगा। इसी को लेकर मुख्यमंत्री दिल्ली में वकीलों से चर्चा करेंगे।