अलगे 18 घंटों में इन 12 राज्यों में होगी अति भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 22, 2025

भारत में आज से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिसके असर से मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात की स्थिति बन सकती है। विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बनने का खतरा है। इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों का पालन करने की सलाह दी गई है।


दिल्ली में बादल और तेज बारिश का अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। आज यानी 22 अगस्त को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और दोपहर से शाम तक भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने को कहा है। तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। इस दौरान ट्रैफिक जाम, सड़कों पर जलभराव और सामान्य जीवन में अव्यवस्था देखने को मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश में आफत की बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से स्थिति बिगड़ रही है। प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बिजनौर, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट और रामपुर समेत 15 से अधिक जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इन जिलों में जलभराव, नदी-नालों के उफान और बाढ़ जैसी परिस्थितियाँ बनने का खतरा है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है।

बिहार में लगातार चेतावनी

बिहार में आज गया, नालंदा, दरभंगा, समस्तीपुर और नवादा समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है। वहीं, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में वज्रपात और बिजली गिरने का खतरा ज्यादा बताया गया है। प्रशासन ने खुले क्षेत्रों में जाने से बचने और सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है।

उत्तराखंड और हिमाचल में पहाड़ी खतरा

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अल्मोड़ा, चमोली और रुद्रप्रयाग जैसे जिलों में भी सतर्क रहने की जरूरत है। हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा और ऊना जिलों में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी है। इन इलाकों में भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में असर

राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही, पाली, सिरोही और कोटा जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश में ज्यादातर जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है, लेकिन नीमच, मंदसौर, शिवपुरी और मुरैना जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

गुजरात के कई इलाके जलमग्न

गुजरात के अहमदाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश के कारण निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। 25-30 किलोमीटर दूर के मोहल्लों में पानी भरने से लोग घर छोड़कर धर्मशालाओं और होटलों में शरण लेने को मजबूर हैं। तटीय क्षेत्रों में भी अगले दिनों तक तेज हवाएं और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार बारिश का खतरा

पूर्वोत्तर भारत में मानसून का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है। असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक लगातार बारिश की भविष्यवाणी है। नदियों के जलस्तर बढ़ने से यहां बाढ़ और भूस्खलन जैसी परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं।