अगले 24 घंटों में इन 18 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 19, 2025

मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर अपने पूरे शबाब पर दिखाई दे रहा है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। खासकर दक्षिणी और पूर्वी जिलों में अच्छी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के 18 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में यह बारिश और ज्यादा तीव्र हो सकती है।

किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आज पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इनमें खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा शामिल हैं। यहां 4.5 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है। इन जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं।

मूसलाधार बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह यानी 21 और 22 अगस्त को दक्षिण और पूर्वी मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इस दौरान सक्रिय मानसूनी तंत्र और अधिक मजबूत होगा। संभावना जताई जा रही है कि इन तारीखों में कुछ जिलों में हालात बिगड़ सकते हैं और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहना होगा।

अगस्त के अंत तक मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगस्त के अंतिम दिनों में एक मजबूत सिस्टम के कारण पूरे प्रदेश में बारिश का असर देखने को मिलेगा। खासतौर पर भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में वर्षा का असर सबसे ज्यादा रहेगा। इसका अर्थ है कि महीने के अंत तक कई जिलों में भारी वर्षा से जलभराव और बाढ़ जैसी परिस्थितियां भी बन सकती हैं।

कौन सा सिस्टम है एक्टिव?

मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में कई मौसमीय तंत्र सक्रिय हैं। इसमें एक ट्रफ लाइन, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन, दो और ट्रफ सिस्टम तथा एक लो प्रेशर एरिया शामिल है। इन सभी के प्रभाव से इंदौर और उज्जैन संभाग में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक यह सिस्टम सक्रिय रहेगा, तब तक प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होती रहेगी।