देवभूमि द्वारका में 3 मंजिला इमारत ढहने से मची अफरा-तफरी, कई लोग मलबे में दबे

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 23, 2024

द्वारका : धार्मिक नगरी द्वारका में सोमवार सुबह एक 3 मंजिला इमारत ढहने से सनसनी फैल गई। हादसे में 2 से 3 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। NDRF की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य चला रही है।

जानकारी के अनुसार, मीठाखाली क्षेत्र में स्थित यह पुरानी इमारत अचानक ढह गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने मलबे से चीखें-पुकारें सुनीं और पुलिस को सूचना दी।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। NDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है।

हालांकि अभी तक मलबे से किसी के भी शव या घायल को बाहर नहीं निकाला जा सका है। NDRF इंस्पेक्टर बिपिन कुमार ने बताया कि 2 से 3 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबा हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इमारत ढहने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।