विभाग बांटने को लेकर पार्टी में कोई खींचातानी नहीं, सबसे हो रही चर्चा : नरोत्तम मिश्रा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 6, 2020
narottam mishra

भोपाल : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, सीएम का विशेष अधिकार है वो अपने विवेक से निर्णय करेंगे। विभागों को लेकर कोई खींचातानी नहीं है,  भाजपा में सबसे चर्चा होती है, सबको साथ लेकर चलते हैं। डॉ गोविंन्द सिंह खुद अपना विभाग तय नहीं कर पाए थे, वो भाजपा को सलाह कैसे दे सकते हैं।

उन्होने कहा कि भाजपा में किस को कौन से विभाग दिये जायें ये गोविंन्द सिंह नहीं तय कर सकते।  कांग्रेस की बैठकों को लेकर साधा निशाना, कहा सब एयर-कंडिशन कमरों में काम करते हैं जनता के बीच नहीं जाते। 24 सीटों पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ही नहीं घूमे हैं तो जिला अध्यक्ष स्थिति कैसे बता पाएंगे ।