14 जुलाई को होगा कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 13, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजनीति के संत स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को हाटपीपल्या में किया जायेगा।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 जुलाई को दोपहर 1 बजे हाटपिपल्या के मेला ग्राउंड में स्व. जोशी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। नेतागण हाटापीपल्या के गणमान्य नागरिकों व कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे। इस कार्यक्रम के पश्चात वे आगर मालवा के लिए रवाना होंगे और आगर मालवा में अपरान्ह 3 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे तथा गणमान्य नागरिकों से भेंट करेंगे। तत्पश्चात भोपाल के लिए रवाना होंगे।