‘भोपाली’ वाले बयान ने बढ़ाई The Kashmir Files के डायरेक्टर की मुश्किलें, थाने में हुई शिकायत

Akanksha
Published on:

भोपाल। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ “The Kashmir Files” के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपने एक बयान को लेकर मुसीबत में घिरते हुए नजर आ रहे है। आपको बता दें कि, फिलहाल विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) भोपाल में ही है और हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था। इसके बाद से ही उनकी मुश्किल बढ़ रही है। डायरेक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डायरेक्टर ने भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल बताया था। इसी बात पर बवाल मच गया है। इसी कड़ी में अब विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के खिलाफ उनके बयान को लेकर वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

ALSO READ: National Yoga Conference : डॉ एके द्विवेदी बोले- महिलाओं में खून की कमी चिन्ताजनक”

सोशल मीडिया (Social media) पर वायरल इस वीडियो में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) बोल रहे है कि, “मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं क्योंकि भोपाली का एक अलग connotation होता है। मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा किसी भोपाली से पूछना।” उन्होंने कहा कि, “भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है, नवाबी शौक वाला है।” डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इस बयान के बाद से ट्रोल हो रहे है। कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने डायरेक्टर के बयान की निंदा की।

ALSO READ: Indore News : नई पीढ़ी को आजादी के इतिहास के बारे में बताना हम सबका दायित्व – राज्यपाल

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्वीट कर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है।”