विवाह सम्मेलन की बैठक संपन्न, भेंट में दिए गए ये उपहार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 25, 2021
wedding

रविवार को संत शिरोमणि रविदास मंदिर केंद्रीय कार्यालय निरंजनपुर पर संत रविदास अहिरवार समाज महासंघ की सामूहिक विवाह की तैयारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से वर के आवेदन के साथ में रुपए 8000 एवं वधू के आवेदन के साथ रुपए 7000 की राशि समस्त पदाधिकारियों, समाज बंधु एवं समाजसेवियों की सहमति से प्रस्तावित की गई। जिसके सभी उपस्थित समाज जन ने समर्थन किया साथ ही दोनों पक्ष तरफ से 50-50 मेहमान बारात में आमंत्रित किए गए हैं।

एवं 5 -5 बर्तन तथा अन्य उपहार समिति द्वारा भेंट किए जाएंगे। वर वधु की बारात प्रातः 8:00 से विवाह स्थल पर आमंत्रित की गई है जो सत्यापन टेबल पर सत्यापन कराने के पश्चात विवाह मंडप में अपने अपने हवन कुंड स्थल पर उपस्थित होंगे। विवाह संपन्न होने के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण करने के बाद ही सभी वर वधु एवं समाज जन निवास हेतु प्रस्थान करेंगे। सभी समाज जनों से विनम्र निवेदन है विवाह समिति द्वारा जो शर्तें तय की गई है वह सभी शर्तों का पालन करना अनिवार्य है धन्यवाद जय भीम जय रविदास।