26 मई को आसमान में नज़र आएगा चंद्रग्रहण, पूर्वी भारत में दिखेगा ‘सुपर ब्लड मून’

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 20, 2021

26 मई की शाम को पूरब में आसमान में पूर्ण चंद्रग्रहण के बाद चंद्रमा का एक दुर्लभ नजारा दिखने वाला है. दरअसल, पूर्ण चंद्रग्रहण के बाद चांद विशाल और सुर्ख यानी सुपर ब्लड मून की तरह दिखाई देगा.  एम पी बिरला तारामंडल के निदेशक एवं प्रख्यात खगोल वैज्ञानिक देबीप्रसाद दुआरी ने बुधवार को बताया कि कोलकाता में आखिरी पूर्ण चंद्रग्रहण 10 साल पहले, 10 दिसंबर 2011 को दिखा था.

दुआरी ने कहा कि “26 मई की रात को, सूर्य, धरती और चंद्रमा इस तरह से एक सीध में होंगे कि धरती से यह पूर्ण चंद्रमा के रूप में नजर आएगा और कुछ समय के लिए इसपर ग्रहण भी लगा होगा. चंद्रमा धरती के आस-पास चक्कर लगाता हुआ कुछ पल के लिए धरती की छाया से गुजरेगा और पूरी तरह से इसपर ग्रहण लग जाएगा.”

पूर्वी एशिया, प्रशांत महासागर, उत्तरी व दक्षिण अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों और ऑस्ट्रेलिया से पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देगा. चंद्रमा पर आंशिक ग्रहण दोपहर में करीब सवा तीन बजे शुरू होगा और शाम को छह बजकर 22 मिनट पर खत्म होगा.