कोविड का कहर: महाराष्ट्र में भी जल्द मिल सकेगी पाबंदियों से आजादी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 24, 2021

पुणे। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते अब धीरे- धीरे सभी राज्यों में पाबंदियों से आजादी मिलने लगी है। जिसके चलते अब महाराष्ट्र सरकार भी पाबंदियों पर ढील देने के बारे में विचार कर रही है। वहीं महाराष्ट्र में पूरी तरह टीका लगवा चुके लोगों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाई पाबंदियों से छूट देने पर विचार किया जा रहा है। जिसके चलते शनिवार यानि आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार दुकानों और रेस्त्रां को शाम चार बजे तक बंद करने का समय बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। उन्होंने बताया कि सप्ताहांत पर छूट देने का फैसला अगले हफ्ते लिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि, ‘‘राज्य उन लोगों को छूट देने पर विचार कर रहा है जिन्होंने कोविड-19 (Covid 19) रोधी टीके की दोनों खुराक ले ली है। इससे नागरिक टीका लगवाने के लिए प्रेरित होंगे।’’ उन्होंने कहा कि दुकानों और रेस्त्रां को बंद करने का समय शाम चार बजे से बढ़ाकर सात बजे किए जाने की मांग की जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम दुकानों तथा रेस्त्रां का समय बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं लेकिन अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे। हम सोमवार को विशेषज्ञों से मुलाकात कर रहे हैं जिसके बाद सप्ताहांत पर छूट देने पर फैसला लिया जाएगा।’’

साथ ही पवार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य पिछले महीने के मुकाबले और अधिक लोगों को टीका लगाना है। राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सा बुनियादी ढांचा बनाने जैसे कई कदम उठा रही है। पवार ने आगे कहा कि, ‘‘तीसरी लहर की संभावना के बारे में कई खबरें हैं। पहली और दूसरी लहर मे अस्पतालों में मरीजों के अधिक संख्या में भर्ती होने, ऑक्सीजन वाले बिस्तर, वेंटीलेटर और मेडिकल ऑक्सीजन की मांग की रिपोर्टों के आधार पर हम पुणे जिले में महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं।’’