वाइन शॉप जाने की झंझट खत्म! खाने के साथ पीने का इंतज़ाम भी करेगा स्विगी-जोमैटो, इन शहरों से होगी शुरुआत

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 17, 2024
शराब के शौकीनों के लिए डिलेवरी कंपनियों ने खुशखबरी दी है। खबर के अनुसार स्विगी, बिगबास्केट और जोमैटो जैसे प्लेटफार्म जल्द ही बीयर, वाइन और लिकर जैसी कम-अल्कोहल वाली ड्रिंक की होम डिलीवरी शुरू कर सकते हैं। जिससे शराब के लिए लाइन लगाने की जरूरत नही पड़ेगी। हालांकि ये सर्विसेस दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, गोवा और केरल जैसे राज्यों में हो सकती है।
बता दें इससे पहले ओडिशा और पश्चिम बंगाल में ही शराब की होम डिलीवरी की अनुमति हैं । हालांकि इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कदम बड़े शहरों में बढ़ती आबादी, बदलते उपभोक्ता प्रोफाइल और पारंपरिक शराब की दुकानों से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया जा रहा है।
फूड डिलेवरी कंपनी स्विगी के वाइस-प्रेसिडेंट, दिनकर वशिष्ठ ने कहा कि “ऑनलाइन मॉडल्स में पूरी ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड, उम्र की पुष्टि और नियमों का पालन होता है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, ऑनलाइन तकनीक सरकार और एक्साइज नियमों के अनुसार काम करती है, डिलीवरी के नियम. सबकुछ अच्छे से फॉलो होता है।
गौरतलब है कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान कई राज्यों ने शराब की होम डिलेवरी की अनुमती दी थी। जिसमें महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम शामिल थे। हालांकि इन राज्यों ने अस्थायी तौर पर अनुमति दी थी। लेकिन कुछ शर्तों के साथ. रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन डिलीवरी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बिक्री में 20-30% की वृद्धि हुई है।