कब्रिस्तान से कफन उठाकर बेचने वाला गैंग गिरफ्तार, बड़ौत सीओ ने किया खुलासा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 15, 2021

श्मशान घाट कब्रिस्तान से कफन उठाकर बेचने वाला गैंग गिरफ्तार। मुर्दो के कफ़न के उतारे गए कपड़ो को प्रेस व रिपेकिंग कर उन पर ग्वालियर का मार्क लगाकर बेचते थे। इसकी वजह से बाजार में कोविड संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा था। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 7 लोगो को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गेंग को पकड़ा साथ ही मोके से भारी मात्रा में मुर्दो के ऊपर से उतरे गए कपड़े बरामद किये। जानकारी के मुताबिक, बड़ौत कोतवाली पुलिस ने गेंग को पकड़ा है। सरगना प्रवीण जैन समेत आशीष जैन, श्रवण शर्मा, ऋषभ जैन, राजू शर्मा, बबलू कश्यप, शाहरुख खान कुल 7 लोग गिरफ्तार किये गए है। इस मामले का खुलासा सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने किया है।