भारत-नेपाल के बीच तनाव के चलते पहली बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये इन विषयों पर हुई चर्चा

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। सोमवार को भारत और नेपाल के उच्च राजनायकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। जिसके चलते भारत की सहायता से नेपाल में चल रहे विकास संबंधी विभिन्न परियोजना की प्रगति कार्य समीक्षा की। काठमांडू में भारत के दूतावास ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि,”भारत और नेपाल ने आज डिजिटल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओवरसाइट मैकेनिज्म (OSM) की 8वीं बैठक की। बैठक में द्विपक्षीय आर्थिक और विकास सहयोग परियोजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई।”

साथ ही नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, ”नेपाल-भारत द्विपक्षीय सहयोग के तहत चल रही परियोजनाओं पर चर्चा हुई जिसमें तराई सड़कें, सीमा पार रेलवे, अरुण-तृतीय जल विद्युत परियोजना, पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन, पंचेश्वर परियोजना, भूकंप के बाद पुनर्निर्माण शामिल हैं।” मंत्रालय ने आगे कहा कि, ”जिन पर चर्चा की गई उनमें सिंचाई, बिजली और ट्रांसमिशन लाइनें, नेपाल पुलिस अकादमी का निर्माण, एकीकृत चेक पोस्ट, रामायण सर्किट, HICDP, महाकाली नदी पर मोटर योग्य पुल, कृषि और सांस्कृतिक विरासत आदि शामिल हैं।”