कोर्ट ने की राज्य सरकार के कामों की सराहना, वैक्सीनेशन को लेकर कही ये बात

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 25, 2021

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के कामों की सराहना की है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार की एंट्रीम एक्शन रिपोर्ट पर हाई कोर्ट के जज मोहम्मद रफीक और विजय कुमार शुक्ला ने सरकार के कार्यों की सराहना की है। साथ ही जिला सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, सीटी स्कैन,आईसीयू,एचडीयू के इंतजाम करने पर सराहना भी की है। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की बड़ी आबादी को वैक्सीनेशन कराने के कार्यों को भी सहारा है। साथ ही कोर्ट ने ये भी उम्मीद जताई है कि 18 प्लस वालों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के अभियान में तेजी आएगी। दिसंबर 2021 तक सौ फीसदी वैक्सीनेशन हो पूरा होगा।