नागरिक उड्डयन मंत्रालय का सुझाव, ड्रोन से की जा सकती है वैक्सीन की सप्लाई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 22, 2021

कोरोना वैक्सीन की सप्लाई में आ रही समस्याओं को देखते हुए सरकार अब अन्य विकल्पों की तलाश कर रही है, इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक नया सुझाव दिया है और ड्रोन के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है.


नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को कोरोना टीके की आपूर्ति के लिए ड्रोन का उपयोग किए जाने संबंधी अध्ययन की अनुमति प्रदान की, एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई, मंत्रालय की विज्ञप्ति के मुताबिक, आईसीएमआर आईआईटी कानुपर के साथ मिलकर यह अध्ययन करेगा.

मंत्रालय ने कहा कि उसने इस अध्ययन के लिए ”मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) नियम, 2021” से ”सशर्त छूट” प्रदान की है, उन्होंने कहा कि यह छूट एक साल की अवधि या अगले आदेश तक लागू रहेगी.