विधानसभा में उठा रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन का मामला, अध्यक्ष ने दिए हटाने के निर्देश, जानिए पूरा मामला

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: March 20, 2023

मध्यप्रदेश की विधानसभा में आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन को हटाने के निर्देश दिए हैं। विधायक शरदेंदु तिवारी, पंचूलाल प्रजापति और कुंवर सिंह टेकाम की ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर मंत्री के उत्तर के बाद अध्यक्ष गौतम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री से कहा कि डीन के बारे में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और उन्हें हटा दिया जाए।

Also Read – अगले 3 दिनों तक में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

विधानसभा में उठा रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन का मामला, अध्यक्ष ने दिए हटाने के निर्देश, जानिए पूरा मामला

पंचूलाल प्रजापति ने रीवा मेडिकल कॉलेज के डीन पर प्राइवेट अस्पताल संचालित करने का मामला उठाया। कुंवर सिंह टेकाम ने भी पंचू लाल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज मिलने के बजाए प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को भेजकर लूटा जा रहा है। स्पीकर गिरीश गौतम ने मंत्री विश्वास सारंग से कहा- डीन को हटा दो, सरकार की बदनामी क्यों कराते हो।