अगले 3 दिनों तक में इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mukti_gupta
Published on:

देशभर में एक तरफ जहाँ फरवरी माह में अप्रैल जैसी गर्मी महसूस की गयी वहीं दूसरी तरफ मार्च माह में राजधानी दिल्ली समेत मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश तथा राजस्थान में मौसम के मिजाज तथा तापमान में बड़ा परिवर्तन दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 20 मार्च को भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

IMD के मुताबिक़ आने वाले दो दिनों में छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। हालांकि 21-22 मार्च को इन मौसम गतिविधियों में थोड़ी कमी आ सकती है, मौसम थोड़ा सामान्य रहेगा। लेकिन 23 मार्च से एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहा है जिस वजह से एक बार फिर बारिश की संभावना है।

अगर बात करें, राजधानी दिल्ली की तो फरवरी से मार्च माह के तापमान में बड़ी गिरावट देखी गई है। इसके साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक यहाँ अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा। कल यानि 21 मार्च से यहाँ आसमान साफ़ रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जायेगी। वही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश के आसार है।

Also Read : बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही राजस्थान में बीतें दो-चार दिन से बारिश के साथ ओले और तेज हवा से मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है। हालांकि इस बेमौसम बारिश से तापमान में गिरावट तो देखी गयी है लेकिन इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। वही 23 मार्च से होने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से एक बार फिर से आंधी, तूफान, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है।