आज से संसद का बजट सत्र शुरू, PM मोदी ने 24 घंटे पहले ही बता दिया था कैसा होगा बजट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 22, 2024

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा, जो आज पेश होने वाला है। इस बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि संसद में विपक्ष इस दौरान हंगामा कर सकता है।


इस साल बजट में एक दिलचस्प बात यह सामने आई है कि बजट सत्र शुरू होने के 24 घंटे पहले ही पीएम मोदी ने बता दिया था कि बजट कैसा होगा किस-किस को राहत मिलेगी.. पीएम मोदी ने बजट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि- हम कल एक मजबूत बजट पेश करने वाले है, जो आने वाले साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में पेश करने पर केंद्रित होगा. पीएम ने कहा, आने पांच साल हमारे लिए बहुत खास हैं।