तालिबानियों की क्रूरता, अमेरिकी मददगार के शव को हेलिकॉप्टर से लटकाकर शहर में घुमाया!

Akanksha
Published:
तालिबानियों की क्रूरता, अमेरिकी मददगार के शव को हेलिकॉप्टर से लटकाकर शहर में घुमाया!

काबुल। अफगानिस्तान इस समय सदी के सबसे भयावह त्रासदी से गुजर रहा है। 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्ज़ा कर लिया था। जिसके चलते अब एक बार फिर तालिबान ने सत्ता पर पूरी तरह से काबिज हो गया है। वहीं बीते दिन अमेरिकी सेनाओं की अफगानिस्तान से वापसी हो गई है। जिसके बाद अब तालिबान अपने क्रूरतम अंदाज में लौट आया है। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक हेलीकॉप्टर के जरिए एक आदमी को रस्सी से बांधकर लटकाया गया है। यह हेलीकाप्टर कांधार के किसी इलाके में उड़ाया जा रहा है। लटकाया गया शख्स अमेरिकी सेना का मददगार बताया जा रहा है।

माना जा रहा है कि तालिबानियों ने किसी शख्स को ऐसी क्रूरतम सजा सुनाई है। साथ ही कई पत्रकारों ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि क्रूर तालिबान ने कांधार प्रांत में एक शख्स को मार डाला और उसकी लाश को गश्त के लिए निकाले गए अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर में बांधकर रास्तेभर उड़ाया। दावा किया जा रहा है कि यह शख्स अमेरकी सेना का मददगार है।

ALSO READ: नगर निगम हुआ मालामाल, खजाने में आए सवा दस करोड़

साथ ही फुटेज में भी साफ़ दिखाई दे रहा है कि, एक व्यक्ति को अमेरिकी सैन्य हेलिकॉप्टर से लटका हुआ है। वीडियो साधारण कैमरों से शूट किया गया है, जिसकी वजह से शख्स के बारे में यह कह पाना बेहद मुश्किल है कि वह जीवित है या नहीं है। कई रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि तालिबानियों उस शख्स को रस्सी से बांध दिया और मार डाला।

तालिबान से जुड़े होने का दावा करने वाले एक ट्विटर अकाउंट तालिब टाइम्स द्वारा शेयर किए गए फुटेज में कहा गया है, ‘हमारी वायु सेना! इस समय, इस्लामिक अमीरात के वायु सेना के हेलीकॉप्टर कंधार शहर के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं और शहर में गश्त कर रहे हैं।’