अफगानिस्तान में ले रहे आतंकी पनाह, दिखा लादेन का पूर्व सहयोगी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 30, 2021

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान ने बीते 15 अगस्त को कब्जा किया था जिसके बाद से ही अफगानिस्तान पर मुसीबतों के बारूद फूट रहे है। वहीं इस बीच जिस चीज की सबसे ज्यादा आशंका थी, आखिरकार अब वही हो रहा है। दरअसल, तालिबान के इतिहास को देखते हुए पूरी दुनिया के होश उड़े है। वहीं अब इसके बीच सबको डर था कि अफगानिस्तान की धरती आतंकियों के लिए पनाहगार न बन जाए। लेकिन अब तालिबान के शासन के बाद अफगानिस्तान में खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का पूर्व सहयोगी वापस लौट आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में अल-कायदा का आतंकी अमीन-उल-हक मौजूद है।


Also Read: BJP जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाएगी कुशाभाऊ ठाकरे का जन्मदिन

आपको बता दें कि, अमीन-उल-हक पूर्व अलकायदा चीफ और खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का काफी करीबी सहयोगी माना जाता था। वहीं लादेन 9/11 आतंकी हमले में अमेरिका का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी था, जिसको ढूंढने के लिए साल 2001 में अमेरिकी और नाटो की सेनाएं अफगानिस्तान गई थीं। जिसके बाद कई सालों की कड़ी मेहनत के बाद अमेरिकी सेना ने 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन और उसके परिवार के कई सदस्यों को उसके घर पर एक खास ऑपरेशन में मार गिराया था।