वायरल वीडियो में दिखा रतलाम रेलवे स्टेशन का भयानक मंजर, देखिए कैसे महिला आरक्षक ने बचाई यात्री की जान

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 25, 2023

‘ जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय ‘ ये कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गई जब मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया और वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया, गनीमत यह रही कि मौके पर तैनात महिला आरक्षक ने बहादुरी का परिचय देते हुए यात्री के हाथ पकड़ कर उसे वापस प्लेटफार्म पर खींच लिया।

पूरी घटना स्टेशन के सीसीटीवी में कैद हो गई

घटना रविवार रात की है जब इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर गया। मौके पर तैनात महिला आरक्षक मंजू देवड़ा ने बहादुरी का परिचय देते हुए यात्री के हाथ पकड़ कर उसे वापस प्लेटफार्म पर खींच लिया । यदि पल भर की भी देर होती तो यात्री की जान चली जाती। वीडियो सामने आने के बाद हर कोई महिला आरक्षक की बहादुरी और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं.

Also Read – मशहूर आर्किटेक्चर और पद्म भूषण से सम्मानित बालकृष्ण दोशी का निधन