तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस ने जारी की तीसरी सूची, 16 उम्मीदवारों को दिया टिकट

Deepak Meena
Published:

Telangana Election : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा जमकर तैयारियां चल रही है, ज्यादातर राज्यों में पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है. इस बीच तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 16 उम्मीदवारों टिकट दिया है.

पार्टी ने चेन्नूर से डॉ जी विवेकानंद को टिकट दिया है. बता दें कि, इस बार चुनाव में सभी राज्यों में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. सभी पार्टी जनता को अपनी और आकर्षित करने के लिए पूरा जोर लगाती हुई नजर आ रही है.