टीम इंडिया का होगा ग्रैंड वेलकम: दिल्ली से मुंबई तक जश्न की तैयारी, PM देंगे सम्मान

Deepak Meena
Published on:

Team India Welcome by PM Modi : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बारबडोस से मुंबई लौट रही है। बता दें कि, चक्रवात बेरिल के कारण टीम क थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन अब टीम इंडिया ने उड़ान भर ली है और भारत पहुँचने वाली है जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस चैंपियन टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश में खुशी का माहौल भर दिया है और क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं।

टीम इंडिया के लौटने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक निजी समारोह में उनका सम्मान किया जाएगा। इस समारोह में BCCI के अधिकारी, टीम के सदस्यों के परिवार और कोचिंग स्टाफ भी शामिल होंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने टीम इंडिया के स्वागत का पूरा शेड्यूल बताया। उन्होंने कहा, ‘टीम बीसीसीआई द्वारा लाए गए स्पेशल एयर इंडिया के विशेष विमान से बारबाडोस से रवाना हुई है. वहां (बारबाडोस) फंसे भारतीय पत्रकार भी उसी विमान से आ रहे हैं।

विमान कल सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा। टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी से प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात करेगी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। नरीमन पॉइंट से रोड शो होगा और बाद में हम खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। यह निश्चित रूप से एक यादगार क्षण होगा और भारत अपनी चैंपियन टीम का स्वागत करने के लिए उत्सुक है।