ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने के लिए आगे आया टाटा ग्रुप, PM ने कही ये बात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 21, 2021
Tata group

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को टाटा समूह द्वारा तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करने की घोषणा की तारीफ की और इसे ‘दयापूर्ण भाव’ बताया. तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मामलों की वजह से देश ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है.

दरअसल, देश में कोविड-19 संक्रमण के तेजी से बढ़ने के बीच टाटा समूह तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात करेगा और ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करेगी. समूह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘टाटा समूह तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात कर रहा है और देश में ऑक्सीजन की कमी को कम करने में मदद कर रहा है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन की प्रशंसा करते हुए समूह ने कहा कि वह ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए यथासंभव अधिक से अधिक करने के लिए प्रतिबद्ध है.’ इसके तहत ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए चार्टर्ड उड़ानों के जरिए क्रायोजेनिक कंटेनरों का आयात किया जा रहा है. इसके कुछ मिनटों बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘टाटा समूह द्वारा दयापूर्ण भाव. हम, भारत के लोग साथ में कोविड-19 से लड़ेंगे.’