तमिलनाडु के मंत्री ने प्रधानमंत्री पर दिया विवादित बयान, कहा- अगर मैं मंत्री न होता, तो PM को टुकड़ों में फाड़ देता

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: March 14, 2024

तमिलनाडु के मंत्री टी.एम. अनबरसन का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने देश के प्रधानमंत्री को लेकर विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया है। वे वीडियो में कहते है कि मैंने अभी शांति रखी हुई है, क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। मैं मंत्री न होता तो उसको (प्रधानमंत्री मोदी) टुकड़ों में फाड़ देता।

‘सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दर्ज कराई FIR’

माना जा रहा है कि उनका यह बयान कुछ दिनों पुराना है। मगर, इस वक़्त वह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के चलते टी.एम. अनबरसन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। बता दें कि टी.एम. अनबरसन तमिलनाडु के ग्रामीण उद्योग मंत्री हैं।

‘DMK कोई साधारण संगठन नहीं’

इस वीडियो में मंत्री टी.एम. अनबरसन कहते हैं कि हमारे कई प्रधानमंत्री हुए, कोई ऐसे नहीं बोलता था। मोदी हमें मिटाने की बात करता है, लेकिन मैं एक बात याद दिला दूं कि DMK कोई साधारण संगठन नहीं है। यह कई बलिदानों और बहुत खून बहने के बाद बना है।

‘यह संगठन बना रहेगा, ये बात दिमाग में रखना’

वे आगे कहते है कि जिन लोगों ने DMK को खत्म करने की बात की, उनका ही विनाश हो गया। यह संगठन बना रहेगा, ये बात दिमाग में रखना। मैं उससे (प्रधानमंत्री मोदी) अलग तरीके से निपटता। अभी मैं चुप हूं, क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। अगर मैं मंत्री न होता, तो उसके साथ दूसरा ही तरीका अपनाता।