MP

तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: June 30, 2020

चेन्नई: कोरोना के बढ़ते मामलो को देख तमिलनाडु सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है| राज्य सरकार ने कहा है कि चेन्नई और मदुरई को छोड़कर तमिलनाडु के अन्य भागों में 31 जुलाई तक वर्तमान रियायतें और पाबंदियां जारी रहेगी. सरकार के मुताबिक चेन्नई और मदुरई में पूर्ण लॉकडाउन पांच जुलाई तक जारी रहेगा| इसका मतलब है कि 5 जुलाई तक इन जिलों में कोई छूट नहीं मिलने वाली है.

हालांकि तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,949 नए मामले सामने आ, साथ ही राज्य में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 86,000 के पार कर गए है| इसके अलावा 24 घंटों में कोरोना से 62 लोगो को है, अब तमिलनाडु में मृतको की संख्या बढ़कर 1,141 के पार पहुंच गई है|

तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाया

स्वास्थ्य विभाग ने कहा गया कि सोमवार को सामने आए 3,949 नए मामलों में अकेले चेन्नई से संक्रमण के 2,167 मामले हैं| इसके अलावा चेंगलपेट में 187, तिरुवल्लूर में 154 और मदुरई में 303 मामले सामने आए| स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के कुल 86,224 मामले हैं| साथ ही स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या 47,749 हो गई है| राज्य में अब 37,331 मरीजों का उपचार चल रहा है|