जल्द ही मोबाइल पर बात करना पड़ेगा महंगा, चरम पर कंपनियों की तैयारियां

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: February 17, 2021

नई दिल्ली। जल्द ही आपको मोबाइल पर बात करने और इंटरनेट का इस्तेमाल करना और महंगा पड़ने वाला है। आपको बता दे कि, टेलीकॉम कंपनियां आने वाले महीनों में टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर सकती हैं। टेलीकॉम कंपनियां 1 अप्रैल से दरों में वृद्धि करने की तैयारी में हैं। साथ ही इन्वेस्टमेंट इनफार्मेशन एंड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) की रिपोर्ट के अनुसार आगामी 1 अप्रैल से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2021-22 में अपने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए कंपनियां एक बार फिर टैरिफ महंगे कर सकती हैं। हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि इनकी कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी।

वहीं ICRA का कहना है कि टैरिफ में बढ़ोतरी और ग्राहकों का 2G से 4G में अपग्रेडेशन से एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) यानी प्रति ग्राहक औसत राजस्व में सुधार हो सकता है। साल के बीच तक यह करीब 220 रुपये हो सकता है। इससे अगले 2 साल में इंडस्ट्री का रेवेन्यू 11% से 13% और वित्त वर्ष 2022 में आपरेटिंग मार्जिन करीब 38% बढ़ेगा।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान टेलीकॉम इंडस्ट्री पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। लॉकडाउन में डाटा यूजेज और टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण स्थिति में सुधार हुआ। वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन क्लासेस के कारण डाटा का उपयोग भी बढ़ा।