T-20 World Cup: शुरू हुआ काउंटडाउन, एक ही ग्रुप में होंगे भारत-पाक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 16, 2021
india-pak flag

दुबई। क्रिकेट फैन्स का अब इंतजार ख़त्म हो चुका है दरअसल क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप घोषित कर दिए हैं। जिसके चलते भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में जगह दी गई है। मतलब साफ़ है कि अब ग्रुप मुकाबले के बाद नॉकआउट में भी दोनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को दूसरे ग्रुप में रखा गया है। आपको बता दें कि, टूर्नामेंट के मुकाबले UAE और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होंगे इस दौरान कुल 16 टीमें उतर रही हैं।

साथ ही BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि, ‘आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के साथ ओमान को वर्ल्ड क्रिकेट के दायरे में लाना अच्छा है। इससे कई युवा खिलाड़ियों को खेल में रुचि लेने में मदद मिलेगी। हम जानते हैं कि यह दुनिया के इस हिस्से में एक विश्व स्तरीय आयोजन होगा।’ बता दें कि, आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए वेन्यू दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, अबू धाबी में शेख जायेद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड हैं। हालांकि अभी तक टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही उचित समय पर की जाएगी।

T-20 World Cup: शुरू हुआ काउंटडाउन, एक ही ग्रुप में होंगे भारत-पाक

साथ ही BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि, ”ग्रुप का ऐलान होने के बाद अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है। ऐसा कुछ भी नहीं है जो दो समूहों को अलग करता है, क्योंकि दोनों पक्ष मजूबत टीमों वाले हैं, जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले हैं। रोमांचक टी20 प्रारूप अपने आश्चर्यों के लिए जाना जाता है और हम भी इसके लिए तैयार हैं। मुझे यकीन है कि हम कुछ रोमांचक और दिलचस्प खेल देखेंगे। मैं ओमान में आकर विशेष रूप से प्रसन्न हूं। विश्व क्रिकेट में एक प्रमुख शक्ति के रूप में बीसीसीआई ने ने हमेशा सहयोगी राष्ट्रों को बढ़ावा देने और उनकी सहायता करने का प्रयास किया है। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में मेरी क्षमता में मेरा विजन क्रिकेट को एशिया में दूर-दूर तक ले जाना है। विश्व कप की सह-मेजबानी ओमान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर लाएगी। वे क्वॉलिफायर भी खेल रहे हैं और अगर वे सुपर 12 में जगह बनाते हैं तो यह उनके लिए एक खुशी की बात होगी।”

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप

राउंड 1

ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामबिया

ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पपुआ न्यू गिनी, ओमान

सुपर 12

ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1, बी2

ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, बी1, ए2