सुशांत सिंह सुसाइड केस: एक्शन में आई सीबीआई की टीम, सुशांत के कुक को लिया हिरासत में

Akanksha
Published on:

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच अब सीबीआई टीम करेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब टीम मुंबई पहुंच चुकी है। जिसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। टीम ने आज मुंबई में सुशांत सिंह के कुक को हिरासत में लिया है। अब सुशांत के कुक नीरज से इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

इसके साथ ही सीबीआई ने बांद्रा पुलिस से दस्तावेज भी जब्त कर लिए है। वही बताया जा रहा है कि अब टीम सुशांत के घर जाकर जांच करेगी। बता दे कि जब सीबीआई अफसर से जब रिया के गिरफ़्तारी को लेकर सवाल किये तो वे बिना जवाब दिए ही चले गए।

वही बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई के 16 सदस्यों की टीम इस मामले में जाँच करेगी। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम मुंबई के टॉप पुलिस अफसरों से इस मामले को लेकर मुलाकात करेगी जिन्होंने केस को अब तक देखा था।