सुरजेवाला ने NCRB के आंकड़ों को लेकर साधा निशाना, कहा- दलित महिलाएं नहीं है सुरक्षित

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 10, 2020

नई दिल्ली। यूपी के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी के मामले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधने वाली कांग्रेस ने राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) के ताजा आंकड़ों को लेकर सरकार को सवालो के घेरे में खड़ा किया है।

जिसके चलते, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, नरेन्द्र मोदी राज में पिछले चाल साल में देश में महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों में 23 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इसमें सिर्फ अनुसूचित जाति की महिलाओं के खिलाफ ही अपराध में करीब 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया है कि, आखिर सरकार किस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है जब आये दिन महिलाओं के प्रति अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

शनिवार को रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “केंद्र की महिला सुरक्षा की सच्चाई यही है कि देशभर की महिलाएं सुरक्षित नहीं है, खासकर दलित समाज। मोदी सरकार में चार साल में अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ बलात्कार के मामलों में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दलित महिलाओं पर यौन हमले के मामले 20 प्रतिशत तक बढ़े हैं। ये आंकड़े साफ बताते हैं कि भाजपा शासन में अनुसूचित जाति समाज असुरक्षित है।”