मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति एक ऐतिहासिक संस्था है इसके द्वारा अनेक उल्लेखनीय कार्य हिंदी के संवर्धन के लिए निरंतर होते रहते हैं कोरोना काल में भी यह कर्म नहीं रुका आज हम लंबे समय के बाद समिति में उनके कैलेंडर वर्ष 2021 के लोकार्पण के लिए एकत्र हुए हैं यह हर्ष का विषय है इस कैलेंडर में शहर की उन 12 विभूतियों को सम्मिलित किया गया है आदर के साथ श्रद्धांजलि दी गई है जिन्होंने इस शहर को बनाने में शिक्षा संस्कृति कला संगीत मैं अपनी भूमिका निभाई थी हम उन्हें प्रणाम करते हैं ऐसी विभूतियां प्रेरणा प्रदान करती है अत ऐसे कैलेंडर हर घर में होना चाहिए उक्त उद्गार सांसद शंकर लालवानी ने समिति के वर्ष 2021 के कैलेंडर का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए।
संचालन कर रहे साहित्य मंत्री हरेराम वाजपेई ने संक्षेप में परिचय देते हुए पंडित काशिनाथ त्रिवेदी बाबा डिकेवाबी भागवत आचार्य सीडब्ल्यू डेविड डॉ सीपी ब्रह्मा विमल जगदाले न्यायमूर्ति गोवर्धन लाल ओझा कुसुम कांत जैन पंडित दीनानाथ भार्गव पंडित श्रीनिवास शास्त्री चतुर्वेदी पंडित कृष्णा राव मजूमदार मामासाहेब एवं महाराजा यशवंतराव द्वितीय के कृतित्व पर प्रकाश डाला
आरंभ में प्रधानमंत्री सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने स्वागत उद्बोधन करते हुए उपसभापति कृष्ण कुमार अस्थाना के साथ लालवानी का शाल श्रीफल से स्वागत किया अंत में आभार प्रदीप नवीन ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में इन विभूति परिवारों से प्रभा भार्गव सौमित्र भार्गव संजय जगदाले अरुण डिकै मंजू शा चतुर्वेदी शकुंतला चतुर्वेदी प्रफुल्ल जैन सुभाष जैन राजेंद्र जैन डॉक्टर निखिल ओझा कल्पना जोकर आदि उपस्थित थे
समिति परिवार से प्रकाशनमंत्री राजेश शुक्ला अर्थ मंत्री राजेश शर्मा वीणा के संपादक राकेश शर्मा के अलावा संतोष मोहंती चतुर्वेदी तथा न्यायमूर्ति बीडी ज्ञानी आर्यमा सान्याल जीडी अग्रवाल श्रीराम जोग शिवाजी मोहिते नेताजी मोहिते मोहन रावल नेकमलेश पांडे हेमंत मोदी जुगल बैरागी भारती आदि अनेक लोगों ने कोरोनानियमों का पालन करते हुए अपनी उपस्थिति प्रदान की सभी लोगों ने समिति के इस कार्य को हृदय से सराहा।
ऐसा कैलेंडर हर घर में होना चाहिए- सांसद शंकर लालवानी
Akanksha
Published on: