आधे भारत में भारी बारिश का अलर्ट

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल भी अलग है। उत्तर भारत में लंबे समय से गर्मी का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने ओडिशा में 20 सितंबर से 23 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में 20 सितंबर को एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसके कारण कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में 20 सितंबर से चार दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बिजली की गर्जना, आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। यही कारण है कि विभाग ने मछुआरों को गहरे पानी में नहीं जाने की सलाह दी है।

मध्य भारत के राज्यों जैसे, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में इसके कारण भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान और दिल्ली के कुछ इलाकों में भी बादल नजर आएंगे लेकिन यहां बारिश की संभावना न के बराबर है।

अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, ओडिशा, कर्नाटक, मराठवाड़ा, केरल, तमिलनाडु, आंध्र, अरुणाचल, गोवा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार और अंडमान व निकोबार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।