चिकित्सकीय कार्य में बाधा डालने ,डॉक्टरों से मारपीट व अभद्रता करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 20, 2020
ashish singh

उज्जैन 20 सितंबर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने कहा है कि कठिन समय में डॉक्टर ,नर्स एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ अपनी जान को जोखिम में डालकर निरंतर 24 घंटे कोरना पॉजिटिव मरीजों की चिकित्सा कर रहे हैं , उनका कार्य अतुलनीय है ।कई बार डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बाद भी पॉजिटिव मरीज की मृत्यु हो जाती है । अकस्मात मृत्यु से निश्चित रूप से परिजनों को आघात लगता है किंतु उन्हें संयम बरतने की आवश्यकता है ।

कलेक्टर ने लोगों को चेताया है कि ऐसी परिस्थितियों में चिकित्सकों के साथ अच्छा बर्ताव करें । चिकित्सा कर्मियों के उच्च कोटि के कार्य को देखते हुए उनके प्रति श्रद्धा भाव रखें ।

कलेक्टर ने गत दिवस आर डी गार्डी के कोविड वार्ड में गाली गलौज तोड़फोड़ एवं मारपीट की कार्यवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निदेश दिए है ।कलेक्टर ने कहा है कि सम्बंधित आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश चिकित्सक अथवा चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम 2008 की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया है । भविष्य इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर रासुका लगाया जा सकता है ।