उज्जैन : रामनिधि अयोध्या संग्रह के लिए निकली वाहन रैली पर क्षेत्र विशेष में पथराव, महिलाओं-बच्चों ने चलाए पत्थर

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 25, 2020

उज्जैन : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में एक बार फिर कुछ असामाजिक तत्वों ने शांति व्यवस्था भंग की है. शहर में शुक्रवार शाम को रामनिधि अयोध्या संग्रह के लिए एक वाहन रैली का आयोजन किया गया था. रैली जब अल्पसंख्य क्षेत्र से गुजर रही थी, उस समय कुछ असामाजिक तत्वों ने रैली पर पथराव कर दिया. इससे रैली में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि, इस पथराव में कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं, जबकि कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह घटना श्री महाकालेश्वर मंदिर के पास, भारत माता मंदिर, बेगमबाग क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलती ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. बताया जा रहा है कि, घटना संबंधित क्षत्र में फिलहाल भारी पुलिस बल मौजूद है. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को भी गिरफ़्तार किया है जो इस घटना में शामिल थे.

पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल भी मौके पर पहुंचें हैं. इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि, एक घर की कुछ महिलाएं और बच्चे रैली पर पत्थर बरसा रहे हैं, जबकि एक अन्य वीडियो में पुलिस एक शख़्स को पकड़कर ले जा रही है.