अपने वैलेंटाइन के सामने बिखेरे खूबसूरती का जलवा चॉकलेट से तैयार करें ये फेस मास्क, आप पर फ़िदा हो जाएगा पार्टनर

pallavi_sharma
Published on:

Valentine week: वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है। ये वीक सभी प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता हैं। इस पूरे वीक में कपल अपने प्यार का इजहार करते हैं। दरअसल, प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं। वैलेंटाइन वीक को लव वीक भी कहा जाता है। प्यार करने वाले लोग इस वीक को खास अंदाज में सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं। ऐसे में अपने आप को सुन्दर दिखाना भी जरुरी है सुंदर दिखने के लिए लोग कई तरह के जतन करते नज़र आते है ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है के कैसे आप अपने स्पेशल डे पर कैसे खूबसूरत दिखे.

डार्क चॉकलेट का नाम सुनते ही कुछ लोगो के मन में अपने आप खुशी होने लगती है तो कुछ को बुरा सा लगता है, वैसे हम आपको बता दे कि ये मूड बूस्टर के साथ ही कई समस्याओं का समाधान है. हृदय के स्वास्थ्य को बनाए रखने में डार्क चॉकलेट बड़ी भूमिका निभाता है. साथ ही डार्क चॉक्लेट डिप्रेशन से राहत दिलाता है. ऊर्जा प्रदान करता है, ब्लड प्रेशर के लिए भी डार्क चॉकलेट बहुत फायदेमंद है, एक्सपर्ट भी इस बात पर सहमति जताते हैं कि डार्क चॉकलेट का सेवन बाजार में मौजूद सभी अन्य चॉकलेट के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद होता है. ये तो हो गई डार्क चॉकलेट खाने की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चॉकलेट के इस्तेमाल से त्वचा को खूबसूरत बनाया जा सकता है? इनमे मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट स्किन सेल्स को डैमेज होने से रोकता है और कॉलेजेन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, त्वचा रिंकल फ्री और ग्लोइंग नजर आता है. ऐसे में आज हम आपको डार्क चॉकलेट से फेस मास्क (dark chocalate face mask) तैयार करना बता रहे हैं, जिसे आप अपना कर वैलेंटाइन डे पर स्पेशल ग्लो पा सकती हैं.

चॉकलेट और फ्रूट फेस पैक (Chocolate and fruit Face Pack)

एक ब्लेंडर में कोकोआ पाउडर या मेल्टेड डेट डार्क चॉकलेट ले लें इसमें स्ट्रॉबेरी केला और संतरे के कुछ टुकड़े डालें और सभी को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इससे चेहरे पर अप्लाई करें और 5 मिनट तक हल्के हाथों से त्वचा को मसाज दें. फिर इसे कम से कम 20 मिनट के लिए त्वचा पर लगाकर छोड़ दें, जब यह सूखने लगे तो हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लें.

चॉकलेट और विटामिन ई मास्क

सबसे पहले विटामिन ई के अंदर के लिक्विड को किसी बाउल में निकाल लें. अब इसमें मेल्टेड चॉकलेट या फिर कोकोआ पाउडर, शहद और दही डालकर सभी को अच्छी तरह से मिला लें. इस पेस्ट को त्वचा और गर्दन पर अच्छी तरह अप्लाई करें. इसे सूखने दें और जब यह सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से स्किन को साफ कर लें.

Cocoa Powder or Chocolate and Cream Face Pack

कोकोआ पाउडर या डार्क चॉकलेट और मिल्क क्रीम को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को त्वचा पर अप्लाई करें और आधे घंटे तक लगा हुआ छोड़ दें जब ये ड्राई होने लगे तो स्किन को साधारण पानी से धो लें. इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करें बेहतर रिजल्ट मिलेगा. ये हाइड्रेटिंग फेस मास्क सभी स्किन टाइप के लिए फायदेमंद है, खासकर आपकी स्किन ड्राई है तो यह आपकी स्किन को बहुत ही अच्छा रिजल्ट देगा.

चॉकलेट और शहद वाला फेसपैक (Chocolate and Honey Face Pack)

डार्क चॉकलेट को अच्छे से मेल्ट कर लें. इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं. इस पेस्ट को त्वचा पर अप्लाई करने से पहले फेस वॉश करना जरूरी है.
त्वचा को साफ करने के बाद इसे चेहरे पर चारों तरफ लगाएं. यह जब तक सुख ना जाए तब तक इस मास्क को लगाए रखें, हल्का सूखने लगे तो इसे पानी से साफ कर लें.

Also Read: Happy Teddy Day 2023 : आप जानते है क्यों मनाया जाता है टेडी डे? जानिए टेडी बियर का इतिहास